CG News : बच्चों से भरी स्कूल बस खेत में घुसी, रफ्तार संभाल नहीं पाया चालक... कीचड़ में गिरे बच्चे
बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, हादसा इतना जबरदस्त था कि, बच्चे बस से बाहर फेंका गए गनीमत रही की हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, चालक बस को तेज गति से चला रहा था। पढ़िए पूरी खबर.....;
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में तेज रफ्तार स्कूल बस ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। हादसे के वक़्त बस में तक़रीबन दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, गनीमत रही कि, बच्चों को गंभीर चोट नहीं आयी है। बस डीवीएस स्कूल की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हथगड़ा गांव के पास डीएवी स्कूल की बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की जिससे अनियंत्रित होकर बस सड़क से नीचे उतर गई। बस में दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे, हादसा इतना जबरदस्त था कि, बच्चे बस से बाहर फेंका गए गनीमत रही की हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आयी है। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, चालक बस को तेज गति से चला रहा था। ओवरटेक के दौरान बस सड़क से नीचे उतर गई, और जमीन के गीला होने की वजह से फंस गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस से बच्चों को सुरक्षित निकाला, और ट्रैक्टर की मदद से बस को सड़क पर वापस लाया गया। इस मामले में बस ड्राइवर पर कोई कार्यवाही हुई है या नहीं इसकी कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आयी है।