छत्तीसगढ़ में स्कूल शुरू, बच्चों के साथ क्लासरूम में स्कूल शिक्षा मंत्री टेकाम भी
छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट के कारण लंबे समय से बंद स्कूल आज से शुरू हो रहे हैं। इस मौके पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने खुद स्कूलों में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बच्चों से रू-ब-रू हुए। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। कोरोना संकट के कारण लंबे समय से स्कूल बंद थे। इस दौरान बच्चों ने ऑनलाइन पढ़ाई की, और कई परीक्षाएं भी ऑनलाइन संपन्न हो गई। छत्तीसगढ़ में आज से स्कूल शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री स्वयं स्कूलों में जाकर व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं और बच्चों से बातचीत कर रहे हैं।
इसी तरह राजधानी के संजय नगर स्थित शासकीय स्कूल में मंत्री डॉ. टेकाम व्यवस्थाओं की सच्चाई जानने पहुंचे। कोविड 19 की आशंका के मद्देनजर स्कूलों में रोकथाम के पर्याप्त उपाय हैं या नहीं, जो गाइडलाइन तय किए गए हैं, उनका पालन किया जा रहा है या नहीं, यह जानने के स्कूल पहुंचे मंत्री डॉ. टेकाम ने बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठकर बातचीत की। उनसे हाल चाल जाना। मंत्री ने बच्चों से यह भी पूछा कि काफी दिनों बाद स्कूल आए हैं, तो उन्हें कैसा लग रहा है।