सेल्फ बटन दबाते ही स्कूटी में लगी आग : पेट्रोल पंप पर मची अफरा-तफरी, फिर...
पेट्रोल पंप पर एक युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आया हुआ था। इसी बीच अचानक स्कूटी में आग लग गई। जानिए कैसे...पढ़े पूरी खबर;
दुर्ग- छत्तीसगढ़ के दुर्ग के पटेल चौक स्थित पेट्रोल पंप पर एक युवक पेट्रोल भरवाने के लिए आया हुआ था। इसी बीच अचानक स्कूटी में आग लग गई। जैसे ही युवक ने पेट्रोल भरवाकर स्कूटी का सेल्फ बटन दबाया, वैसे ही गाड़ी आग का गोला बन गई।
स्कूटी में आग लगने की वजह से पेट्रोल पंप पर काम करे कर्मचारी भागने लगे और युवक घबराकर तुरंत वहां से दौड़ लगाने लगा। थोड़ी देर बाद फायर सेफ्टी के जरिए आग को बुझाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी। राहत की बात यह है कि, वहां मौजूद सभी लोग सुरक्षित है। यानी बड़ा हादसा होत-होते बच गया।