स्कार्पियो पेड़ से टकराई : शादी में शामिल होने जा रहे परिवार के 3 महिलाओं की मौत, 4 घायल
सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीन महिलाओँ की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर...;
गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के किलेपाल में बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, स्कार्पियो सवार सभी लोग जगदलपुर शादी समारोह में जा रहे थे। हादसा गीदम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवार के लोग बीजापुर से जगदलपुर शादी में जा रहे थे। स्कार्पियो में परिवार के सात लोग सवार थे। गाड़ी धीरज दुर्गम चला रहा था, इस दौरान गीदम-जगदलपुर NH-63 पर किलेपाल के पास सामने से बाइक सवार युवक आ गया। उसे बचाने के चक्कर में स्कार्पियो पेड़ से जा टकराई, जिससे स्कार्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं हादसे में स्कार्पियो सवार निकिता कवार, रीना दुर्गम और गुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, स्कार्पियो तेज रफ्तार में थी। वहीं मर्ग कायम कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।