एसडीएम कार्यालय धसका : अवकाश होने की वजह से खाली था कार्यालय, बड़ा हादसा टला

बारिश की वजह से आज जर्जर एसडीएम कार्यालय ध्वस्त हो गया, जिससे अधिवक्ताओं के चेंबर में रखे कुर्सी-टेबल, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत अन्य सामानों को क्षति पहुंची है। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2022-07-23 10:13 GMT

बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ में एसडीएम कार्यालय बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया है। गनीमत यह रही कि छुट्टी का दिन होने के कारण अधिवक्ताओं और आम लोगों का आना-जाना यहां नहीं था। जिसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया, हालांकि भवन पहले से ही जर्जर हो चुका था। वर्किंग डे पर यहां बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों, वकीलों और उनसे मिलने-जुलने वालों का आना-जाना लगा रहता है।

Delete Edit


मिली जानकारी के अनुसार, बिलाईगढ़ में बारिश ने तबाही मचा रखी है। इस आफत की बारिश की वजह से आज एसडीएम कार्यालय भी ध्वस्त हो गया, जिससे अधिवक्ताओं के चेंबर में रखें कुर्सी, टेबल, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत अन्य सामानों को क्षति पहुंची है। शनिवार अवकाश का दिन होने की वजह से कार्यालय में कोई भी मौजूद नहीं था इसलिए किसी को चोट नहीं आई।

जर्जर भवन की हुई कई बार शिकायत

अधिवक्ताओं ने उनके बैठने के नया भवन बनाने के लिए शासन-प्रशासन से कई बार मांग की है। अधिवक्ताओं ने बताया कि इस जर्जर भवन की कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। इसके बावजूद शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे।

Tags:    

Similar News