सचिव संघ की हड़ताल : नियमितीकरण की मांग पर अड़े, कहा-मांग पूरी नहीं होने पर देंगे सामूहिक इस्तीफा
जशपुर जिले के 444 पंचायतों के 367 सचिव नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। इससे पंचायत के सारे काम काज प्रभावित हो गए हैं। पंचायत सचिवों का आज छठें दिन भी हड़ताल जारी है। पढ़िए पूरी खबर...।;
जितेन्द्र सोनी - जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पंचायत सचिव एक सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर आज छठवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। इनकी हड़ताल से पंचायतों के सारे काम काज प्रभावित हो गए हैं।
जशपुर जिले के 444 पंचायतों के 367 सचिव नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल पर है। इससे पंचायत के सारे काम काज प्रभावित हो गए हैं। पंचायत सचिवों का आज छठें दिन भी हड़ताल जारी है और उनका कहना है कि उनकी सिर्फ एक ही मांग शासकीयकरण है। सचिव संघ के अध्यक्ष अरुण साह ने कहा कि सरकार कई बार उनसे वादा कर चुकी है, लेकिन आज तक वादे पूरे नहीं हुए हैं। सरकार की हर योजना को वह ग्रामीणों तक पहुंचाते हैं, लेकिन आज तक उन्हें शासकीय कर्मचारी नहीं माना गया है और उनकी यही एकमात्र मांग है, जिसके लिए वे आंदोलन कर रहे हैं।
सामूहिक इस्तीफा देने की दी चेतवानी
उनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 10 हजार सचिव के हड़ताल पर चले जाने से सरकार के महत्वकांक्षी योजना नरवा, घुरवा, बाड़ी योजना के तहत गोबर खरीदी सहित 29 विभाग के 200 कार्य प्रभावित हो गया है। सचिव रमेश जायसवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में सचिवों को शासकीयकरण करने की बात कही थी, लेकिन 5 साल होने का इसके बाबजूद किसी प्रकार की पहल न करने से सचिवों में गुस्सा देखा जा रहा है। उनका कहना है कि इस बार आर पार की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सरकार हम सचिवों का शासकीयकरण नहीं करती है, तो सामूहिक इस्तीफा देने की चेतवानी दी है।
15 दिन में 30 क्विंटल गोबर खरीदी कर रहे थे पंचायत सचिव
महिला सचिव मीरा यादव ने कहा कि, हमारी मुख्य मांग में दो वर्ष परीक्षा अवधि के पश्चात नियमितीकरण करने की है, लेकिन हम लोग सरकार की सेवा देते हुए 15 वर्ष हो गए, परंतु सरकार हमारी मांग पूरी नहीं कर रही है। सरकार की महत्वकांक्षी योजना गोबर खरीदी का बेहतर कार्य कर 15 दिन में 30 क्विंटल गोबर खरीदी कर रहे थे, लेकिन सरकार द्वारा गोबर खरीदी करते- करते उनके दिमाग में गोबर घुसने की बात कही।देखिए वीडियो...