सुरक्षा की चिंता : डाक्टरों पर हमले के खिलाफ प्रदर्शन, मेडिकल कालेज के चिकित्सकों ने सिर पर बांधी पट्टी
डॉक्टरों पर लगातार हो रहे हमले के खिलाफ मेडिकल कॉलेज जगदलपुर के डॉक्टरों ने सिर पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। पढ़िए पूरी खबर...;
जीवानंद हलधर-जगदलपुर। सूरजपुर के जिला हॉस्पिटल में डॉ अनीश कुमार पर होली के दिन हुए हमले के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने को लेकर जगदलपुर में डॉक्टरों ने सिर पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया।
बता दें कि सूरजपुर के अलावा कई और उदाहरण हैं, जिससे साबित होता है कि राज्य में सेवाएं दे रहे डॉक्टर सुरक्षित नहीं हैं। डॉक्टरों को जातिसूचक शब्दों से भी संबोधित किया जा रहा है। धनबल-बाहुबल और रसूख दिखाकर लोग मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को ही मारने-पीटने से बाज नहीं आ रहे। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद तत्काल आरोपियों की रिहाई हो गई, जिससे डॉक्टरों में गुस्सा है। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट और एट्रोसिटी जैसे गंभीर गैर जमानती अपराधों में लिप्त होने के बावजूद आरोपियों का छूट जाना गंभीर बात है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी की ओर से सिर पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। गुस्साए डॉक्टरों का कहना है कि यदि आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई न हुई तो राज्य भर के डॉक्टर्स काम बंद करने के लिए बाध्य होंगे।