राष्ट्रीय अधिवेशन और हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की समीक्षा कर लौटीं सैलजा
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने अपने तीन दिन के दौरे में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों और कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल का मुआयना की।;
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने अपने तीन दिन के दौरे में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों और कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल का मुआयना करने के बाद यहां पर आवश्यक तैयारियों को लेकर 17 समितियों के गठन के निर्देश दिए। रविवार को रवाना होने से पहले उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के बंगले पहुंचकर उनसे मुलाकात की। शाम को वे रायपुर से दिल्ली रवाना हो गईं।
24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को एआईसीसी द्वारा अहम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में आयोजन होने के कारण प्रदेश प्रभारी को इसकी तैयारियों पर फोकस करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिवेशन में 10 हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों के आगमन और उनकी व्यवस्था को लेकर 17 कमेटियों का गठन करने का जिम्मा दिया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं। उन्हाेंने शनिवार को इस संबंध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का, मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद फूलोदेवी नेताम और संगठन के कई नेताओं से चर्चा की थी। चर्चा में राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कुल 17 कमेटियां बनाई जाएंगी। इनमें आवास समिति, परिवहन समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति, प्रचार समिति, साज-सज्जा समिति, पंडाल समिति, आमसभा समिति, स्मारिका समिति, प्रदर्शनी समिति, सेवादल वालंटियर्स, को-ऑर्डिनेशन कमेटी, मंच प्रबंधन समिति, मीडिया सेंटर समिति बनाई जाएगी।
हाथ से हाथ जोड़ो की तैयारी
26 जनवरी से शुरू होने वाले हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की तैयारियों की भी कुमारी सैलजा ने समीक्षा की। निर्णय लिया गया कि एआईसीसी के निर्देशानुसार हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का व्यापक प्रचार-प्रसार हर घर तक किया जाएगा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्यों के पोस्टर, पांपलेट, राज्य सरकार की योजनाओं की प्रचार सामग्री हर घर में कांग्रेस के निशान के स्टीकर तथा राहुल गांधी के भाषणों, यात्रा को एलईडी के माध्यम से गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।
महंत निवास पहुंचीं सैलजा
छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा रविवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के निवास सौजन्य भेंट करने पहुंचीं। महंत निवास में कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत, पुत्र सूरज महंत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुलाकात के दौरान राज्य के विकास एवं संसदीय विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय निकाय मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा मौजूद रहे।