सनसनीखेज ख़बर: प्रयास आवासीय विद्यालय हॉस्टल के बाथरूम में मिली छात्र की लाश, हॉस्टल से नदारद था अधीक्षक
बिलासपुर के प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र की लाश हॉस्टल के बाथरूम में मिलने के बाद से प्रबन्धन समेत छात्रों में हडकंप मचा हुआ है। नहाने गया छात्र बाथरूम से 4-5 घंटे तक बाहर नहीं निकला तो जिम्मेदार बाकी छात्रों की सूचना पर हॉस्टल पहुंचे और छात्रों की मदद से ही मृत छात्र प्रफुल्ल मिश्रा का लाश बाथरूम से बाहर निकाली गई। पढ़िए पूरी ख़बर...;
बिलासपुर: जिले के रमतला स्थित प्रयास आवासीय हॉस्टल में रह कर बागबहरा का रहने वाला छात्र प्रफुल्ल मिश्रा बारहवीं की पढाई करता था, घटना के समय वह बाथरूम में नहाने गया था लेकिन जब 4-5 घंटे बीत गए और वो बाहर नहीं आया, तो बाकी छात्रों की सूचना पर जिम्मेदार हॉस्टल पहुंचे, और छात्रों की मदद से ही मृत छात्र प्रफुल्ल मिश्रा की लाश बाथरूम से बाहर निकाली गई। इस संबंध में आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त सीएल जायसवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं साथ ही छात्र प्रफुल्ल मिश्रा के मृत होने की सूचना उनके परिजनों को दे दिया गया है, परिजन वहां से रवाना हो गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम में सच्चाई पता लगेगी। परिवार को खबर दे दी गई है।