BSP अफसर पर गंभीर आरोप : 3 शादी कर चुके ससुर ने बहू पर डाली बुरी नजर, घर में अकेली पाकर कर डाली घिनौनी डिमांड-FIR दर्ज
पीड़िता ने अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसका ससुर बीएसपी में जीएम है और वह अय्याश किस्म का है। उसने तीन शादियां की है। दो पत्नियों को तलाक दे चुका है। तीसरी को भी तलाक देने की तैयारी में है। इसके बाद भी वह उस पर गंदी नजर रखता है।;
भिलाई।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट के जनरल मैनेजर (जीएम) ने अपनी ही बहू से छेड़छाड़ की है। बहू ने जीएम के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। बहू ने आरोप लगाया है कि उसका ससुर उस पर बुरी नीयत रखता है। उसने घर में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसके ससुर ने तीन शादी की है। इसमें दो पत्नियों को तलाक दे चुका है। तीसरी को भी तलाक देने वाला है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।
3 शादियां कर चुका जीएम
पुलिस ने बताया कि 28 साल की शादीशुदा पीड़िता ने मंगलवार को अपने ससुर के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। उसने बताया कि वह हिंद नगर रिसाली में रहती है। उसका 55 वर्षीय ससुर बीएसपी में जीएम है और वह अय्याश किस्म का है। उसने तीन शादियां की है। दो पत्नियों को तलाक दे चुका है। तीसरी को भी तलाक देने की तैयारी में है। इसके बाद भी वह उस पर गंदी नजर रखता है। उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव डालता करता है। इतना ही नहीं पीड़िता के मोबाइल में अश्लील मैसेज भी भेजता है। पीड़िता ने बताया कि मंगलवार को वो घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका ससुर घर पहुंचा। घर में अकेला पाकर उसने उसके साथ जदबरदस्ती करने की कोशिश की। शोर मचाने पर उसने उसे छोड़ा तो वह किसी तरह भागकर थाने पहुंची।
जब भी बहू को अकेला पाता छेड़छाड़ करने लगता
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही उसका ससुर उस पर बुरी नियत रखता था। सामाजिक बदनामी के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई। इससे उसका मनोबल बढ़ता गया। वह बहू को जब भी अकेला पाता तो उससे छेड़खानी करने लगता था। उससे गलत डिमांड करता था।
2 पत्नी को दे चुका तलाक, तीसरी के तलाक का प्रकरण न्यायालय में
पुलिस ने बताया कि अनुसार जीएम ने तीन शादी की है। दो पत्नी को पहले ही तलाक दे चुका है। तीसरी पत्नी को भी तलाक देने वाला है। उसके तलाक का प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। फिलहार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।