नौकर ने मालिक के गल्ले से उड़ा लिए डेढ़ लाख, ऐसे हुआ गिरफ्तार

आरोपी ने चोरी के पैसे से शौक पूरा करने मोबाइल और महंगे कपड़े खरीदे थे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-07-05 11:36 GMT

बिलासपुर। नौकर ने मालिक के गल्ले से डेढ़ लाख रुपए नगद उड़ा लिए। बताया जा रहा है कि नौकर चोर ने शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरी की मशरुका और नगद राशि बरामद किया गया है।

यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहां अश्वनी सोनवानी को चोरी के इल्जाम में गिरफ्तार किया गया है। दुकानदार का कहना है कि उसने नौकर को बता कर रकम रखी थी। इसके बाद पुलिस का सीधा शक नौकर पर गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने चोरी के पैसे से शौक पूरा करने मोबाइल और महंगे कपड़े खरीदे थे।

प्रार्थी ने चोरी की शिकायत पुलिस में की थी, इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी से चोरी की मसरुका और नगद राशि बरामद कर लिया है फिलहाल आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी है। 

Tags:    

Similar News