शहर के बाहर कड़ाके की सर्दी, 6 डिग्री तक पहुंचा लभांडी का न्यूनतम तापमान

प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों की तरह राजधानी के बाहरी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लभांडी का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं माना दस के नीचे जा चुका है।;

Update: 2023-01-10 01:43 GMT

रायपुर। प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों की तरह राजधानी के बाहरी हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लभांडी का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं माना दस के नीचे जा चुका है। पिछले चौबीस घंटे में शहर के भीतर थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ठंडी हवा की गति कम होने की वजह से ठंड का प्रभाव थोड़ा कमजोर हो जाएगा। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले पांच दिनों से प्रदेश में जोरदार ठंड पड़ रही है। प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में पाला जमने के साथ शीतलहर का प्रकोप है। वहीं रायपुर समेत मैदानी इलाकों में भी ठंडी ने जोरदार असर दिखाया है।

राजधानी के बाहरी इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं। लभांडी, जोरा सहित कृषि महाविद्यालय के आसपास इलाकों में तापमान पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं एयरपोर्ट वाले हिस्से सहित नया रायपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान दस डिग्री से नीचे है। शहरी क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटे में तापमान में थोड़ी राहत महसूस हो रही है और तापमान 10.5 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में तापमान में किसी तरह का बड़ा बदलाव तो नहीं होगा, मगर ठंडी हवा की रफ्तार धीमी होने की वजह से ठंड पर इसका असर महसूस होगा।

उत्तरी हिस्से में लगातार अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा दुर्ग के कुछ हिस्से सहित कवर्धा और कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रा रोड में शीतलहर चलने को लेकर लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है। कोरिया के साथ कबीरधाम के चिल्फी घाटी में अभी भी ठंड का प्रकोप जारी है और वहीं सुबह के वक्त पाला जमने की स्थिति बनी हुई है।

धूप तेज

सोमवार को रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर शहरों में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया। सुबह के वक्त शहर में ठंड का अहसास हुआ, मगर दिन चढ़ने के साथ धूप में तेजी महसूस हुई।अनुमान है कि इसके बाद हवा की दिशा बदलने के कारण न्यूनतम तापमान थोड़ा ऊपर की ओर खिसकेगा।

Tags:    

Similar News