BJP Public Meeting : नांदगांव में बोले शाह- रमन राज में छत्तीसगढ़ का विकास हुआ, कांग्रेस ने बना रखा था बीमारू प्रदेश
प्रत्येक महिला को महतारी सम्मान देना था, लेकिन भूपेश बाबू क्या हुआ...मुफ्त चार गैस के सिलेंडर देने थे, लेकिन भूपेश बाबू क्या हुआ...50 हजार अतिरिक्त शिक्षक भरने थे, लेकिन भूपेश बाबू क्या हुआ.... आपने शहरी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत संपत्ति कर कम करने का जो वादा किया था उसका क्या हुआ। श्री शाह ने और क्या कहा.. पढ़िए.;
राजनांदगाव। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार को राजनांदगाव पहुंचे। गृहमंत्री श्री शाह ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले टिकट मिलने वाले प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, माताओं, भाइयों और बहनों डॉ रमन सिंह ने ठीक से विकास की बात रखी है, मुझे ज्यादा कहने की जरुरत नहीं है। मेरे छत्तीसगढ़ वासियों राज्य में चुनाव की घोषणा होने के बाद पहली बार रैली हो रही है। मैं छत्तीसगढ़ वासियों को यह याद दिलाने आया हूं कि, छत्तीसगढ़ को हमारे प्रिय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने बनाया था।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, इन कांग्रेसियों के शासन के अंदर पुराना मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ एक बीमारू राज्य बनकर खड़ा था। छत्तीसगढ़ को अटल जी ने बनाया और जब हमारी सरकार बनी और डॉ. रमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने तो 15 साल में बीमारू राज्य को विकसित बनाने का काम उन्होंने किया था। छत्तीसगढ़ के अंदर 15 साल राज्य को विकसित करने का काम बीजेपी सरकार ने किया है।
हमने छत्तीसगढ़ी को राजभाषा का दर्जा दिलाया
छत्तीसगढ़ी भाषा का जिक्र करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा देने का काम किया है। साथ ही किसानों को 14 प्रतिशत ब्याज से मुक्त हमारी रमन सिंह सरकार ने किया है। पीडीएस की व्यवस्था पूरे देश में सबसे पहले यदि कहीं हुई तो वह यहां हुई है और लोगों ने रमन सिंह को चावल वाला बाबा कहना शुरू कर दिया था। हमने आदिवासी, ओबीसी और अन्य जातियों के लोगों को उनका अधिकार दिया और छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाया।
विकास की नहीं राजा साहब और ताम्रध्वज से कर रहे हिसाब-किताब
सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, भइया भूपेश जी 5 साल में आपने क्या काम किया है हिसाब-किताब दीजिये। मुझे मालूम है कि, हिसाब देने का स्वभाव आपका नहीं है, आप विकाश का हिसाब-किताब नहीं करते हो। बिचारे ताम्रध्वज साहू और राजा साहब से हिसाब-किताब करने में पड़े हो, आप विकास का हिसाब नहीं कर सकते हो। उन्होंने आगे कहा कि, आने वाले चुनाव सरकार बनाने का चुनाव नहीं है और ना ही विधायक चुनने का चुनाव नहीं है बल्कि आने वाला चुनाव स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने वाला चुनाव है। हर छत्तीसगढ़िया व्यक्ति को मोदी जी के नेतृत्व में स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने के लिए वोट देना है।
कांग्रेस ने बनाया था छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य
डॉ रमन सिंह के शाशनकाल का जिक्र करते हुए उन्होनें कहा कि, छत्तीसगढ़ हमारे 15 साल के कार्यकाल में खाद्य और पोषण सुरक्षा देने वाला देश का पहला राज्य बना था। 150 दिन तक लगातार रोजगार देने वाला और महिला मजदूरों को मात्रतः अवकाश देने के साथ महिलाओं को पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना था। कांग्रेस ने तो छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा था हमने इसको एजुकेशन हब, पॉवर हब, इस्पात हब और हेल्प केयर का एक बड़ा सेंटर बनाया था। शिक्षा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, नीट, एनआईटी, आईआईटी, आईआईम और एम्स को देश में सबसे पहले बनाने का काम हमारी सरकार ने किया था। सीएम भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा कि, 5 साल से 30 टका सरकार चलाने का काम भूपेश सरकार ने किया है। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस दरबार का एटीएम बना के रख दिया है। राज्य के आदिवासी युवा के अधिकार का पैसा कांग्रेस की तिजोरी में जाता है। इन्होने पटवारी से लेकर मुख्यमंत्री तक का पूरा करप्शन चेन बना के रखा हुआ है जो दिल्ली तक जाता है, इनको शर्म आनी चाहिए।
कांग्रेस सरकार के अफसर जेल जा रहे हैं
घोटालों का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, घोटालों की इतनी बड़ी सूची मैंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी थी। दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, सीएम भूपेश बघेल के ऑफिस के अफसर जेल में जा जाते हैं। 550 करोड़ का कोयला घोटाला किया, 5 हजार करोड़ का प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना घोटाला किया, 1300 करोड़ का गोठान घोटाला किया, 600 करोड़ का पीडीएस घोटाला किया और महादेव ऐप में 5000 करोड़ का घोटाला इस भूपेश बघेल सरकार ने किया है। सीजीपीएससी का जिक्र करते हुए कहा कि, बच्चों की नौकरी में कमीशन लेने का काम इस सरकार ने ही किया है। ये भूपेश बघेल सरकार कटकी और पटकी की सरकार है।
हमारी सरकार आने पर उल्टा लटका कर लेंगे हिसाब
सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, आपने ढेर सारे वादे किये जिसमे प्रत्येक महिला को महतारी सम्मान देना थे, लेकिन भूपेश बाबू क्या हुआ...मुफ्त चार गैस के सिलेंडर देने थे, लेकिन भूपेश बाबू क्या हुआ...50 हजार अतिरिक्त शिक्षक भरने थे, लेकिन भूपेश बाबू क्या हुआ.... आपने शहरी क्षेत्रों में 50 प्रतिशत संपत्ति कर कम करने का जो वादा किया था उसका क्या हुआ। आप राज्य में पूर्ण शराब बंदी करने वाले थे उसका क्या हुआ... बिजली का बिल आधा करने वाले थे उसका क्या हुआ। मैं यह बताने आया हूं की इनके शासनकाल में आज छत्तीसगढ़ में ना दलित खुश, ना ही आदिवासी खुश है और कोई खुशहाल नहीं है। कोई खुशहाल है तो सिर्फ गांधी परिवार खुशहाल है. इनकी वोट बैंक की राजनीती के चलते भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गयी है। यदि कांग्रेस आती है तो यही सब फिर दुबारा होगा, यदि हम आते है तो इनको उल्टा लटका कर पाई-पाई का हिसाब लेंगे।