दो दिन के दौरे पर आएंगे शाह : सीआरपीएफ के राइजिंग समारोह में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री, नक्सल मुद्दे पर लेंगे बड़ी बैठक

श्री शाह 24 मार्च से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर से कारनपुर कोबरा सीआरपीएफ कैंप जाएंगे और जवानों से मुलाकात करेंगे। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-03-21 08:36 GMT

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। श्री शाह 24 मार्च की शाम जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, वहां से चलकर श्री शाह कारनपुर पहुंचेंगे जहां सीआरपीएफ कैंप में कोबरा बटालियन के जवानों से मुलाकात करेंगे। वे इसी दिन सीआरपीएफ के राइजिंग समारोह में भी शामिल होंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री के दौरे के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार, श्री शाह 24 मार्च से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर से कारनपुर कोबरा सीआरपीएफ कैंप जाएंगे और जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद 25 मार्च को सुबह 8 बजे से सीआरपीएफ के राइजिंग समारोह में भाग लेंगे। रात 8 बजे अधिकारियों के साथ नक्सल मुद्दे पर बैठक करेंगे और सीआरपीएफ कैंप में ही रात बिताएंगे। अगली सुबह 11.45 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट से नागपुर के लिए रवाना होंगे।

Tags: