Shiv Mahapuran Katha : 7 दिन तक चली कथा का हुआ समापन...कथाकार पं. प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालु श्रोताओं का जताया आभार
1 से 7 अगस्त तक आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन आज कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा का समापन किया है और तिल्दा वासियों को आभार व्यक्त किया।...पढ़े पूरी खबर;
दिलीप वर्मा/तिल्दा नेवरा- छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा में 1 से 7 अगस्त तक आयोजित शिव महापुराण कथा का समापन आज कर दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा का समापन किया है और तिल्दा वासियों को आभार व्यक्त किया।
कथाकार ने शिव शंकर की महिमा के बारे में बताया...
अंतरराष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि, कथा पर भगवान शिव शंकर की महिमा हम पर बनी हुई थी। साथ ही कई भक्तों के पत्र पढ़ें और बेल पत्री के साथ एक लोटा जल के महत्व के बारे में कथा सुनने आए लोगों को बताया। वहीं समापन समारोह के अवसर पर सुबह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पर उपस्थित होकर कथा का रसपान किया।
कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी से किया कार्य...
शिव महापुराण कथा के प्रमुख प्रवक्ता रमेश रिंकू अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि, जितने कार्यकर्ता बनाए गए थे। सभी ने अपना कार्य पूरी ईमानदारी से पूरा किया। सभी कार्यकर्ता 7 दिनों तक कथा स्थल पर जुटे रहे। साथ ही दोनों जगहों के भंडारा ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस वालों के साथ स्टैंड पर भी व्यवस्था संभाले हुए थे। जिनका उन्होंने दिल से आभार व्यक्त किया। प्रमुख आयोजन करता घनश्याम अग्रवाल, अंकित अग्रवाल बालाजी ने समस्त नागरिकों और व्यवस्था संभाले हुए समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इसके अलावा सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।