Shiv Mahapuran katha : समाजसेवी युवा उद्योगपति ने कथा का किया आयोजन, भक्तों की लगी भीड़... क्था वाचक ने क्या कहा...पढ़िए

शिव महापुराण कथा के अंतरराष्ट्रीय क्था वाचक ने चर्चा की, जिसमें उन्होंने कि, महादेव की कृपा है...सावन और अधिक मास चल रहा है और युवा पीढ़ी भी भगवान शिव शंकर से जुड़ रहे हैं। और क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-08-07 05:58 GMT

दिलीप वर्मा/तिल्दा नेवरा- छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा में चल रहे शिव महापुराण कथा (Shiv Mahapuran katha) के अंतरराष्ट्रीय क्था वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने चर्चा की, जिसमें उन्होंने  कि, महादेव की कृपा है...सावन और अधिक मास चल रहा है और युवा पीढ़ी भी भगवान शिव शंकर से जुड़ रहे हैं। साथ ही पंडाल में भीड़ को लेकर कहा कि, शंकर भगवान के भक्तों का प्रभाव था और हमें भी पता चला कि रेलवे स्टेशन में भी हजारों लोग हैं। तिल्दा तीर्थ का एक स्वरूप है, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

Delete Edit

भगवान शिव शंकर के प्रति उनका भाव है...

समाजसेवी युवा उद्योगपति घनश्याम अग्रवाल (Ghanshyam Agarwal) के बारे कथा वाचक पंडित प्रदीप ने कहा कि, भगवान शिव शंकर के प्रति उनका भाव है। साथ ही उनके परिवार में भाव है और आराधना का आनंद ले रहे हैं। यजमान परिवार के भाव के कारण ही आज तिल्दा नेवरा नगरी में शिव महापुराण की कथा आयोजित की गई है।

Also Read- Chital Death : नहीं थम रहा वन्य प्राणीयों की मौत का सिलसिला, वन अमले के गोल-मोल जवाब ने सबकुछ किया जाहिर...

कथा सुनने के लिए गाड़ियों का काफिला...

आज कथा का आखरी दिन था। यह कथा सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी। जिसके चलते लाखों लोग कथा स्थल पर पहुंचकर कथा का आनंद ले रहे थे। लेकिन हजारों भक्त 5 से 7 किलोमीटर के दायरे में गाड़ियों का काफिले की वजह से कथा स्थल पर नहीं पहुंच पाए।

Tags:    

Similar News