दसवीं टॉप टेन में बलरामपुर के श्रीराम ने बनाई जगह, 96.83% अंक लाकर जिले का नाम किया रोशन
10वीं में 96.83% अंक लाकर बलरामपुर के श्रीराम गुप्ता ने दसवीं टॉप टेन में बनाई जगह, किराना व्यापारी हैं पिता श्रीराम बनना चाहते हैं डॉक्टर....;
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड की परीक्षा में बलरामपुर से रामचंद्रपुर विकासखंड के श्रीराम गुप्ता ने 10वीं टॉप टेन में जगह बनाई है। 96.83% अंक प्राप्त कर दसवें नंबर पर श्रीराम गुप्ता ने आकर न सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है। वही श्रीराम की कामयाबी से पूरे परिवार में जिले में खुशी का माहौल है। इसके साथ ही श्रीराम ने कहा कि आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहते हैं । आपको बता दें कि श्रीराम के पिता राजेश गुप्ता पेशे से किराना व्यापारी है।