रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 9 अप्रैल से होगी श्रीमद भागवत कथा
रायपुर के शहर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय संत रमेशभाई ओझा का श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान, आयोजकों ने बताया कि श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का एक पवित्र उद्देश्य है।;
रायपुर हरिभूमि न्यूज: रायपुर के शहर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय संत रमेशभाई ओझा का श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया है। प्रेसवार्ता के दौरान आयोजकों ने बताया कि श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का एक पवित्र उद्देश्य है।रायपुर शहर में निवासरत परिवारों, हमारे पूर्वजों ने एक स्वप्न देखा था कि रायपुर में एक गुजरात भवन एवं सर्व सुविधायुक्त अतिथिगृह बने। हमारे पूर्वजों ने श्री गुजराती समाज की स्थापना 1978 में की थी और वर्तमान समय में एक अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त भवन व अतिथिगृह की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी संकल्प के साथ श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ करने का निर्णय लिया गया है। संकल्प है कि जल्द ही भवन एवं गुजराती अतिथिगृह का निर्माण प्रारंभ हो। गुजराती समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन भी सौंपा है। कथा के मुख्य यजमान पुरोहित परिवार, संयोजक नितिन भाई धोलकिया, आयोजक गुजराती समाज अध्यक्ष प्रकाश बारमेड़ा व युवा अध्यक्ष यश पुरोहित हैं।
9 से 15 अप्रैल तक 108 पोथी श्रीमद भागवत कथा
9 से 15 अप्रैल 2023 तक रमेश भाई ओझा का 108 पोथी श्रीमद भागवत कथा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में समस्त गुजराती समाज हिस्सा ले रहे हैं। प्रतिदिन पांच से छह हजार श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक होगी। वहीं 9 अप्रैल को सुबह 8.30 बजे इंडोर स्टेडियम से शोभायात्रा निकलेगी। अंतिम दिन महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। कथा सुनने निशुल्क पास की व्यवस्था की गई है, जो कि काउंटर पर मिलेंगे। कथा का लाइव प्रसारण संस्कार टीवी एवं सांदीपनि टीवी पर हर दिन किया जाएगा।