कोयला लदी ट्रेन से उठने लगा धुआं : मच गया हड़कंप...फिर क्या हुआ, पढ़िए
कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी की वैगन से धुआं उठता देख रेलवे कर्मियों के होश उड़ गए। पढ़िए पूरी खबर...;
कोटा। चक्रधरपुर से पंजाब की ओर जा रही कोयला लदी मालगाड़ी के एक वैगन में आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। मालगाड़ी की वैगन से धुआं उठता देख रेलवे कर्मियों के होश उड़ गए। इसके बाद लोको पायलट की सूचना पर करगीरोड रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी को रोकी गई। जहां पर दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) लाइन को भी बंद किया गया। करीब घण्टो रेलवे ट्रैक बाधित रहा। डब्बे में लगी आग को बुझा कर मालगाड़ी को आगे की ओर भेज दिया गया है। घटना बिलासपुर पेंड्रा रेलमार्ग की हुई हैं।