तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे: पड़ोसी राज्य से लेकर आ रहे थे लाखों का गांजा, पहुंचे जेल

पुलिस ने 63 लाख रुपए की गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-04-10 07:52 GMT

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने 63 लाख रुपए की गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, दोनों आरोपी ओड़िशा से गांजा लेकर आ रहे थे। इस दौरान मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने झनकपुर के पास घेराबंदी की और दोनों तस्करों को धर दबोचा। आरोपियों के पास से 315 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जो 63 लाख रुपए की बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Tags: