Smugglers : पुलिस ने किया 154 किलो गांजा जप्त, चार तस्करों को भेजा जेल

सुकमा (sukma) जिले के दोरनापाल (dornapal) में पुलिस ने 154 किलो गांजा जप्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर आंध्रप्रदेश (andhrapradesh) की ओर जा रहे थे। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-25 05:47 GMT

दोरनापाल। छत्तीसगढ़ के सुकमा (sukma) जिले के दोरनापाल (dornapal) में पुलिस ने 154 किलो गांजा जप्त कर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, तस्कर ओडिशा से गांजा लेकर आंध्रप्रदेश (andhrapradesh) की ओर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने चारों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी स्कार्पियो में 154 किलो गांजा लेकर आंध्रप्रदेश (andrapradesh) की ओर जा रहे थे। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोरनापाल पुलिस (dornapal police) हरकत में आई और वाहन समेत गांजा जप्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने ओडिशा निवासी विप्रो सरकार (28 वर्ष), सिंगा माड़ी (34 वर्ष) और छत्तीसगढ़ के मनीष दास (25 वर्ष) समेत इंदरमन पटेल (33 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया है।

तस्करों को भेजा जेल

आरोपियों ने 6 प्लास्टिक बोरियों में गांजे के 38 पैकेट्स छुपा रखा था, जिसकी कीमत 15 लाख 47 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Tags: