स्नेह मिलन समारोह : बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन का भव्य आयोजन, एनएमडीसी महाप्रबंधक समेत अनेक बड़े अफसर हुए शामिल

जिले के लोह नगरी में बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया .. पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-02-07 10:19 GMT

पंकज भदौरिया-किरंदुल। छत्तीसगढ़ के दन्तेवाड़ा जिले के लोह नगरी किरंदुल में बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद सभी मुख्य अतिथियों का बेच और गुलदस्ता के साथ स्वागत किया गया। इस स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, स्वागत कार्यक्रम के बाद कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मंच का संचालन बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव विप्लव मल्लिक ने शेरो शायरी के साथ मंच का संचालन किया। एनएमडीसी उप महाप्रबंधक सिविल विभागाध्यक्ष लखबीर सिंह के डोनामलाई स्थानांतरण, उप महाप्रबंधक सिविल एसआर के राव के हैदराबाद स्थानांतरण होने पर दोनों अधिकारी को एसोसिएशन द्वारा साल श्रीफल और मोमेंटो देकर विदाई दी। अतिथियों के भाषण बाद अतिथियों को साल श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इसके बाद पवन एंड ग्रुप द्वारा म्यूजिकल नाइट संगीत में संध्या ऑर्केस्ट्रा प्रारंभ कर सभी अतिथियों का मन मोह लिया गया।

जनरल नॉलेज के सवाल पूछे गए

पवन एंड ग्रुप के कलाकारों ने मनमोहक गीत गाकर सभी अतिथियों का मनोरंजन कराया गया। सभी अतिथियों ने भोजन करते हुए भी कार्यक्रम का पूरा लुफ्त उठाया। कार्यक्रम के बीच में जनरल नॉलेज के छोटे-छोटे सवाल पूछे जा रहे थे, अतिथियों उसमें खूब-बढ़चढ कर हिस्सा लिया। इसके बाद उन्हें एसोसिएशन की तरफ से उपहार प्रदान किया जा रहा था, जिससे यहां कार्यक्रम और भी रोचक हो गया। कार्यक्रम में आए सभी अतिथि सवाल के जवाब देने के लिए अपने हाथ ऊंचा करते दिखाई दिए सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। इसके बाद सभी ने कांट्रेक्टर एसोसिएशन के सफल कार्यक्रम की बधाई दी। बैलाडीला कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा प्रथम बार भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया था सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

इस कार्यक्रम में कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल सिंह, सचिव विप्लव मल्लिक, उपाध्यक्ष हरिशंकर मुखर्जी, शशि भूषण तिवारी, कोषाध्यक्ष बाबूराव, सह सचिव अमन, विजय सोढी, ऑफिस सेक्रेटरी माधवराव, अमृत सिंह सुरेंद्र नायक, जोविंस पापाचंद, बबलू सिद्दीकी संजय सोनी, राजेश्वर प्रसाद शरद, निशू त्रिवेदी आशीष मिश्रा, विपुलराय नवीन राय, आरसी प्रसाद मनोज सिंह, पंकज सोनी, दुर्जन सिंह, ए एन तिवारी, अमृत टंडन, अनेक कांटेक्ट उपस्थित थे। एसडीएम अरुण कुमार सोम, एडिशनल एसपी आर के बर्मन, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक तिवारी, महाप्रबंधक आरसीएल मित्तल राघवेलू ,वन परीक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा, एनएमडीसी महाप्रबंधक उत्पादन एस बी सिंह, विभागाध्यक्ष उप महाप्रबंधक सिविल लखबीर सिंह एनएमडीसी उप महाप्रबंधक सिविल हेड श्रीनिवास रामनाथ, महाप्रबंधक एस पी थ्री भान सिंह यादव, इंटक सचिव ए के सिंह, एस के एम एस, सचिव राजेश सिंधु उपस्थित हुए।

Tags:    

Similar News