जमाई राजा ने की सास की हत्या : डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, फिर पहाड़ी में जाकर छुप गया

घरेलू विवाद को लेकर आदिवासी महिला संमकु बाई को उसके दामाद ने डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। देर रात जब ग्रामीणों ने यह सब देखा तो उन्होंने आनन-फानन में खून से लथपथ महिला को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती करया। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2022-11-20 08:23 GMT

एनिशपुरी गोस्वामी/मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-चौकी जिले के मानपुर में नशे में धुत एक दामाद ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी सास की हत्या कर दी। मृतका का नाम 45 वर्षीय संमकु बाई, ग्राम उरझे निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग कर गांव के जंगल से सटी पहाड़ी में छुप गया। हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। मामला मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उरझे का है।

इलाज के दौरान महिला ने तोड़ा दम

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम उरझे में शनिवार देर रात घरेलू विवाद को लेकर आदिवासी महिला संमकु बाई को उसके दामाद ने डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया। देर रात जब ग्रामीणों ने यह सब देखा तो उन्होंने आनन-फानन में खून से लथपथ महिला को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया । यहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

मुंबई भागने की फिराक में था आरोपी

बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 25 वर्षीय सुदामा बोगा गांव के जंगल सटी पहाड़ी में छुपा गया। आरोपी अपने बड़े भाई के पास मुंबई भागने की फिराक में था। घटना की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी सुदामा बोगा को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Tags:    

Similar News