लोरमी के बटहा गांव का बेटा पंजाब से बनेगा राज्यसभा सदस्य, 'आप' की नजर अब छत्तीसगढ़ पर...

छत्तीसगढ़ के कुछ साधारण चेहरे अब दूसरे राज्यों की सियासत में खास होते जा रहे हैं. इस कड़ी में अब नया नाम लोरमी के रहने वाले और IIT दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का जुड़ गया है. डॉ. संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है.;

Update: 2022-03-21 07:58 GMT

मुंगेली/लोरमी. छत्तीसगढ़ के कुछ साधारण चेहरे अब दूसरे राज्यों की सियासत में खास होते जा रहे हैं. इस कड़ी में अब नया नाम लोरमी के रहने वाले और IIT दिल्ली के प्रोफेसर डॉ. संदीप पाठक का जुड़ गया है. डॉ. संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद डॉ. संदीप के छत्तीसगढ़ स्थित घर में जश्न का माहौल है.

अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए जिन तीन नामों का ऐलान किया है, उनमें से एक नाम संदीप पाठक का है. संदीप पाठक छत्तीसगढ़ के लोरमी के बटहा गांव के रहने वाले हैं. संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी ने पंजाब से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है. 

दिल्ली IIT में प्रोफेसर रह चुके आम आदमी पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार बनाये गए संदीप पाठक की प्राइमरी शिक्षा लोरमी के ही गांव में हुई है. 6वीं की पढ़ाई के बाद वे बिलासपुर चले गए. बिलासपुर में ही एमएससी की पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद हैदराबाद चले गये. इसके बाद संदीप ने लगभग 6 साल ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई किया और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी की. वहां से पढ़ाई कंप्लीट कर वापस इंडिया लौटे संदीप ने दिल्ली आईआईटी में बतौर प्रोफेसर जॉब शुरू कर दिया.

संदीप ने काफी समय तक प्रशांत किशोर की टीम में रहकर दिल्ली चुनाव के लिए काम भी किया था. उसके बाद वो अरविंद केजरीवाल के सलाहकार टीम में जुड़ गए. संदीप के बारे में बताया जा रहा है कि उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनाने में बड़े रणनीतिकार की भूमिका अदा की है. वो बीते कुछ समय से पंजाब में आम आदमी पार्टी का संगठन खड़ा करने के लिए काम भी कर रहे थे. संदीप मीडिया और सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहते बल्कि ज्यादातर समय जमीन पर टीम तैयार करना, जनता से जुड़े मुद्दों की जानकारी जुटाना और फिर उसका डेटा तैयार कर पार्टी के लिए काम करते हैं. 

पिछले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई थी. ऐसे में डॉक्टर संदीप पाठक को पंजाब से राज्यसभा भेजने की तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में डॉ. संदीप पाठक का चेहरा सामने रखकर चुनाव लड़ सकती है. पंजाब से 'आप' की ओर से राज्यसभा प्रत्याशी के लिए जिन तीन नामों का ऐलान हुआ है. उसमें पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, दूसरा नाम पंजाब प्रांत के सहप्रभारी और दिल्ली के विधायक राघव चड्ढा और तीसरा नाम आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर संदीप पाठक का है.


           

Tags:    

Similar News