जवानों का हौसला बढ़ाने निकले एसपी : नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण, बरसते पानी में बाइक से पुलिस स्टाफ के साथ निकले

एसपी ने बाइक से नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुंचकर थानों एवं पुलिस चौकी में पहुंचकर अचानक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मिलकर उनका हाल जाना है। इसके साथ ही नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने आवश्यक निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2022-07-18 08:01 GMT

अंबागढ चौकी। छत्तीसगढ़ के अंबागढ चौकी में बरसते पानी में बाइक से एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान थाना प्रभारी और पुलिस स्टाफ भी उनके साथ मौजूद रहे। जानकारी के अनुसार, रविवार को मूसलाधार बारिश के बीच बाइक से एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जवानों के साथ मानपुर पुलिस डिवीजन के बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमीकला, औंधी, कोहका एवं ग्राम कोरकोट्टी का दौरा किया। जिले के कप्तान श्री ठाकुर जंगली मार्ग को सर्च करते हुए और बारिश का जायजा लेते हुए थानों एवं पुलिस चौकी में पहुंचकर अचानक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों से मिलकर उनका हाल जाना है। इसके साथ ही नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने आवश्यक निर्देश दिए है।

इस दौरे में पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश पात्रे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स आकाश मरकाम, डीएसपी अजीत ओगरे, एसडीओपी अम्बागढ़ चैकी अर्जुन कुर्रे, डीएसपी ऑप्स मानपुर हेमप्रकाश नायक, थाना प्रभारी मानपुर, बसेली, मदनवाड़ा, सीतागांव, डोमीकला, औंधी, कोहका अन्य पुलिस स्टाफ भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। 


Tags:    

Similar News