SP की पत्नी और पुत्र कोरोना संक्रमित, दोनों हुए होम आइसोलेट
एसपी की पत्नी और बेटे की RT-PCR टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । पढ़िए पूरी खबर-;
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण अब पुलिसकर्मियों के परिवार को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसी कड़ी में दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव की पत्नी और पुत्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
रिपोर्ट आने के बाद 14 दिनों के लिये एसपी होम आईसोलेट रहेंगे। एसपी और उनके परिजनों RT-PCR टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने स्वयं पुष्टि की है।
बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13960 पर पहुंच गया है। जिनमें अब तक कुल 9658 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 4187 मरीज सक्रिय हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 115 हो गया है।
आज जो नए 408 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है उनमें जिला रायपुर से 151, राजनांदगांव से 50, दुर्ग से 41, रायगढ़ से 29, सुकमा से 23, बलौदाबाजार से 18, बस्तर व नारायणपुर से 15-15, बिलासपुर व सरगुजा से 12-12, कोरिया से 06, महासमुंद, गरियाबंद, कोण्डागांव व कांकेर से 05-05, सूरजपुर व दंतेवाड़ा से 04-04, जशपुर से 02, कबीरधाम, धमतरी, कोरबा, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर व बीजापुर से 01-01 शामिल हैं।