अंतरिक्ष ज्ञान अभियान: इसरो के साइंटिस्ट से मुलाकात करेंगे छात्र, प्रदर्शनी के जरिए दी जाएगी इतिहास की जानकारी

राज्य स्तरीय अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के अंतर्गत 11 अक्टूबर को एमसीबी जिले के चयनित विजय नर्सरी इंग्लिश मीडियम स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा के छात्र इसरो साइंटिस्ट से मुलाकात करेंगे। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-06 09:56 GMT

रामचरित द्विवेदी-मनेद्रगढ़। सुप्रसिद्ध अंतरिक्ष विशेषज्ञ (space expert) रत्नेश मिश्र और मानवी धवन के निर्देशन में राज्य स्तरीय अंतरिक्ष ज्ञान अभियान (State Level Space Knowledge Campaign) के अंतर्गत 11 अक्टूबर को एमसीबी जिले के चयनित विजय नर्सरी इंग्लिश मीडियम स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा के छात्र इसरो साइंटिस्ट से मुलाकात करेंगे।

अंतरिक्ष ज्ञान अभियान से जुड़े राष्ट्रीय हरित वाहिनी के जिला समन्वयक सतीश उपाध्याय ने बताया कि, अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के अंतर्गत अंतरिक्ष रथ, छत्तीसगढ़ के 30 जिलों के भ्रमण और ढाई हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगा। जिसके अंतर्गत 11 अक्टूबर को विजय नर्सरी हायर सेकंडरी स्कूल के सचिव संजय सेंगर की अगवानी में अंतरिक्ष विशेषज्ञ और साइंटिस्ट की टीम अपने स्पेस सैटेलाइट मॉडल (satellite model), रॉकेट (rocket) के डेमो मॉडल के साथ चंद्रयान और इसरो के इतिहास की जानकारी प्रदर्शित करेगी। 

Delete Edit

अंतरिक्ष विशेषज्ञ रत्नेश मिश्र 


अंतरिक्ष विशेषज्ञ कई दिलचस्प सत्र का करेंगे आयोजन

बता दें कि, इसी दिन शाम करीब 3:00 बजे हायर सेकेंडरी स्कूल बेलबहरा के प्राचार्य बलराज पाल और विज्ञान प्रभारी सुनीता मिश्रा अंतरिक्ष ज्ञान विज्ञान रथ के अंतरिक्ष विशेषज्ञों की अगवानी करेंगे। आईडी वाय एम फाउंडेशन के संस्थापक और प्रोजेक्ट मैनेजर, एयरोस्पेस इंजीनियर (aerospace engineer) और अंतरिक्ष विशेषज्ञ (space expert) रत्नेश मिश्र, मानवी धवन, सुभाष देवांगन, राजेश राजपूत, धनंजय और मनोज की टीम विद्यालय के छात्रों को रॉकेट, अंतरिक्ष यात्री, चंद्रयान आदि के डेमो मॉडल और भारतीय अंतरिक्ष यात्रा इसरो के इतिहास की जानकारी देगी इसके अलावा अंतरिक्ष विशेषज्ञ कई दिलचस्प सत्र का आयोजन भी करने वाले हैं।

एमबीसी के बाद कोरिया पहुंचेगी वैज्ञानिकों की टीम

इसके बाद 12 अक्टूबर को अंतरिक्ष विशेषज्ञ की टीम कोरिया (korea) जिले में प्रवेश करेगी। अंतरिक्ष विशेषज्ञ रत्नेश मिश्र के संबंध में अंतरिक्ष ज्ञान अभियान के एमसीबी जिले के समन्वयक सतीश उपाध्याय ने बताया कि, अंतरिक्ष विशेषज्ञ रत्नेश मिश्र इसरो के पीएसएलवी-c35 के साथ प्रथम सफल प्रक्षेपण के लिए प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। एमसीबी जिले के लिए यह पहला अवसर होगा कि, अंतरिक्ष विशेषज्ञ और साइंटिस्ट की टीम अपने स्पेस सैटेलाइट (space satellite), अंतरिक्ष मॉडल प्रदर्शनी (space model presentation), विद्यालय के छात्रों को अंतरिक्ष और इसरो (ISRO) की बुनियादी जानकारी देने के लिए उनके विद्यालय पहुंच रही है।

Tags:    

Similar News