रफ्तार का कहर : दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आपस में हुई भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर हो गई मौत, दो की हालत गंभीर..

मोटरसायकिल कि आपस में भिड़ंत होने से दो युवक कि मौके पर ही मौत हो गई है। दो युवक घायल हैं, घायलों को सीएचसी बरमकेला लाया गया। घायलों कि हालत गंभीर होने के कारण रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है .. पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-11-07 07:27 GMT

बरमकेला-सरिया। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो मोटरसायकिलों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हें, उन्हें सीएचसी बरमकेला में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि घायल दोनों युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामला बरमकेला थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम नावापाली के पास दो मोटरसायकों की आपस में भिड़ंत होने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। दो युवक घायल हैं, घायलों को सीएचसी बरमकेला लाया गया। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मोटरसायकिलों की रफ्तार तेज होने के कारण दोनों बाइक आपस में टकरा गईं।

Delete Edit


घायलों की हालत गंभीर

मृतक बोइरडीह निवासी 20 साल किशन चौहान और मृतक दयाशंकर सिदार 23 साल कंचनपुर कि निवासी है। घायल होने वाले युवक का नाम कन्हैया चौहान बोइरडीह और किशन सिदार कंचनपुर कि हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है।

Tags:    

Similar News