अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बाइक में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद दोनों युवकों के घर में मातम छा गया है और घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मिली जानकारी अनुसार, दोनों युवक अपने मित्र के साथ रविवार को ग्राम भारतपुर भट्टीपारा आया हुआ था। दोनों युवक रात को ग्राम ललितपुर गुरगुमा में अपने रिश्तेदार के यहां रुके हुए थे। सुबह दोनों बाइक से अंबिकापुर जाने निकले थे तभी गुरगुमा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे सिर में गंभीर चोट लगने से राहुल एवं उसके दोस्त आर्यन कुजूर की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव उनके घरवालों को सौंप दिया गया।
सड़क का गड्ढा बना हादसे की वजह
मृत दोनों युवक गहरे दोस्त थे जो अंबिकापुर में रहकर पढ़ाई किया करते थे। मृतक राहुल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना के बाद सदमे में आये मृतकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनियंत्रित रफ्तार के साथ नलजल योजना के तहत पाइप विस्तार हेतु खोदा गया गड्ढा बना दुर्घटना की वजह। ग्राम गुरगुमा में नलजल योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार हेतु सड़क किनारे गड्ढा खोदा गया था। जिसे भरा तो गया था पर समतल नही किया गया था। गड्ढे की वजह से बाइक अनियंत्रित होकर उस गड्ढे की चपेट में आ गई। दुर्घटना के बाद सिर में गंभीर चोट लगने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।