प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बीजेपी पर हमला, कहा छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही मोदी सरकार

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। तब से मोदी सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।;

Update: 2023-01-08 00:04 GMT

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनी है, तब से मोदी सरकार राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उसी चरण में गणतंत्र दिवस को होने वाली परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी को शामिल नहीं किया गया है। छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं शामिल करने पर मोदी सरकार का दोहरा रवैया सामने आया है।

छत्तीसगढ़ की झांकी इस साल गौण अन्न से उत्पादित वस्तुओं और छत्तीसगढ़ के मिलेट मिशन के आधार पर बनाई गयी। केन्द्र इस वर्ष खुद मिलेट वर्ष मना रही है। कांग्रेस सरकार के प्रति दुर्भावना के कारण छत्तीसगढ़ की सभ्यता और संस्कृति की झलक इस बार राजपथ पर दिखाई नहीं देगी।

इस प्रकार की हरकत मोदी सरकार द्वारा पहली बार नहीं की गई है, कांग्रेस सरकार द्वारा की जा रही उत्कृष्ट योजनाओं की ख्याति देखकर कुंठाग्रस्त मोदी सरकार लगातार राज्य के प्रति भेदभाव पूर्ण रवैया बनाए हुए है।

Tags:    

Similar News