प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहुंची रायपुर: छत्तीसगढ़ में संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची। PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित सत्ता और संगठन के अन्य नेताओं ने उनका रायपुर में स्वागत किया। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-01-03 07:24 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर पहुंची। PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने उका स्वागत किया। सत्ता और संगठन के अन्य नेताओं ने भी उनका रायपुर में स्वागत किया। बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा कांग्रेस की जनअधिकारी रैली में शामिल होंगी।

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने अपने एक बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ में संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है। यहां के लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। आरक्षण के मुद्दे को लेकर बोलीं कि इस मामले में लोगों तक सहीं बात पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। आज रैली के माध्यम से लोगों तक यह बात पहुंचाई जाएगी। आरक्षण विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित किया गया था, लेकिन इस पर अड़चनें पैदा की जा रही हैं। इस दौरान राजीव भवन में मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के साथ भी बातचीत होगी। विधायक दल की बैठक में भी सभी विधायकों से बातचीत की जाएगी। 

Tags:    

Similar News