महिला दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मलेन : महिला अधिकारियों का किया जाएगा सम्मान, मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहेंगे मौजूद
राजधानी में शनिवार को राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस सम्मलेन में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार 4 मार्च को दोपहर 12 बजे शंकर नगर स्थित बीटीआई ग्राउंड में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इस सम्मेलन का आयोजन किया है।
बता दें कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिला भेड़िया करेगी। आयोजन में संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला अधिकारियों को सम्मानित करेंगे। वे छत्तीसगढ़ महिला कोष से महिला स्व-सहायता समूहों और महिलाओं को ऋण राशि का चेक वितरण भी करेंगे। इस दौरान बीटीआई ग्राउंड परिसर में स्व-सहायता समूहों के द्वारा बनाए गए सामानों की बिक्री के लिए आयोजित महिला मड़ई में लगाए गए स्टॉलों का भी भ्रमण करेंगे।