सांख्यिकी अन्वेषक निलंबित, उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती के लिए रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से रूपए मांगे जाने का मामला एक वायरल ऑडियो के माध्यम से प्रकाश में आया है। मामले में दोषी पाए जाने के कारण कलेक्टर ने सांख्यिकी अन्वेषक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-01-25 14:18 GMT

जांजगीर-चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती के विभिन्न पदों पर चल रही भर्ती में अवैध वसूली के आरोप के कारण कलेक्टर यशवंत कुमार ने शिक्षा विभाग के सांख्यिकी अन्वेषक राकेश अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। इस तरह के लेन-देन का खुलासा तब हुआ, जब एक ऑडियो वायरल हुआ।

ऑडियो में पता चला कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय सक्ती के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से रूपयों की मांग की जा रही है। ऑडियो की पूरी बातचीत को सुनने के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सांख्यिकी अन्वेषक राकेश अग्रवाल को निलंबित कर दिया है। सुनिए वायरल ऑडियो- 


Tags:    

Similar News