चोरी गई जज की कार लावारिस हालत में मिली: चोर ने तोड़-फोड़कर कार उसलापुर में छोड़ी
बिलासपुर में कोर्ट से चोरी गई जज की कार उसलापुर स्थित गोकुलधाम में टूटी-फूटी, लावारिस हालत में पड़ी मिली है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है। पढ़िये पूरी खबर-;
बिलासपुर। बिलासपुर के जज की कार मिल गई है। पिछले दिनों दिनदहाड़े जिला कोर्ट से जज की कार चोरी हो गई थी। वही कार आज लावारिस हालत में मिली है। कार को जिला कोर्ट के जजेस पार्किंग से चोर उड़ा ले गए थे। केस दर्ज होने पर भी पुलिस ने कोई खास कार्यवाही नहीं की थी लेकिन जब पता चला कि कार महिला जज की है, तब पुलिस थोड़ी हरकत में आई। और सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार की तलाश की गई तब कार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के उसलापुर स्थित गोकुलधाम में लावारिस हालत में पड़ी हुई मिली। अभी तक चोरों का पता नहीं चला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है।