वंदे भारत पर पथराव : आरपीएफ ने 15 पत्थरबाज पकड़े, इनमें 12 नाबालिग निकले

वंदे भारत में पथराव करने वाले उपद्रवियों को आरपीएफ के अफसरों ने पकड़ लिया है। पथराव करने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं जिन्हें समझाइश देकर छोड़ दिया गया और अन्य पर कार्रवाई की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-02-13 08:11 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर वंदे भारत में पथराव किया गया। पथराव करने वाले 15 लोगों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया है। पकड़े गए उपद्रवियों में 12 नाबालिग भी शामिल हैं। आरपीएफ के अफसरों ने नाबालिगों को समझाइश देकर छोड़ दिया। अन्य आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। 

Delete Edit

मिली जानकारी के अनुसार, फिर एक बार वंदे भारत में पथराव किया गया। ट्रेन के कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे से उपद्रवियों की पहचान करने के बाद 15 लोगों को आरपीएफ की टीम ने पकड़ लिया। पथराव करने वालों में 12 नाबालिग भी शामिल हैं, आरपीएफ के अफसरों ने नाबालिगों के परिजनों को बुला कर समझाइश दी और उनको छोड़ दिया। अन्य आरोपियों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि वंदे भारत ट्रेन में बिलासपुर से नागपुर के बीच अब तक आधा दर्जन से अधिक पथराव की घटनाएं हो चुकी हैं।

Tags:    

Similar News