इस नदी में मिला अजीब जीव : इतने भारी जीव को देखने उमड़ पड़ी भीड़... देखिए वीडियो...

नदी में एक जीव देखने को मिला, उसे देखकर वहां कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। आप भी इस वीडियो को देखें कि आखिर यह जीव है कौन...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-06-28 11:08 GMT

करण कुमार साहू/बिलाईगढ़- छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ के जैतपुर महानदी में 4 फीट का कछुआ मिला है। बताया जा रहा है कि, कछुए का वजन 1 क्विंटल है। दरअसल, सूचना मिलते ही वन विभाग के संसदीय सचिव चंद्र देव राय मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही वहां पर भारी मात्रा में कछुए को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। हालांकि संसदीय सचिव चंद्रदेव राय ने वन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, कछुआ सुरक्षित अभ्यारण में छोड़ दें।

आप इस वीडियो के जरिए देख सकते है कि, किस तरह से कछुआ बाहर निकलने के लिए भड़भड़ा रहा है।

Tags:    

Similar News