सीएम के सख्त तेवर : मुआवजा वितरण और व्यवस्थापन में विलंब की शिकायत पर नपे ईई
कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना के मुआवजा वितरण में देरी और समय पर व्यवस्थापन ना होने की शिकायत पर सीएम ने परियोजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमाशंकर राव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;
बलरामपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेशव्यापी दौरे पर हैं। गुरुवार को श्री बघेल बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं। इसी दौरान उनहोंने एक शिकायत पर तुरुत एक्शन लेते हुए जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सीएम बघेल अपने दौरे में लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हु़ए लापरवाह अफसरों पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। कल ही उन्होंने महज राशन कार्ड नहीं बनने की शिकायत पर नगर पालिका के सीएमओ को सस्पेंड कर दिया था। इसी तर्ज पर आज कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना में लापरवाही बरतने की शिकायत पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि कन्हार अन्तर्राज्यीय सिंचाई परियोजना के मुआवजा वितरण में देरी और समय पर व्यवस्थापन ना होने की शिकायत पर सीएम ने परियोजना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर उमाशंकर राव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।