strike ended: अनुकम्पा नियुक्ति संघ की महिलाओं और सरकार के बीच बनी बात, 307 दिन बाद घर वापसी करेंगी महिलाएं

हमारी सरकार से सिर्फ दो ही मांगे थी सरकार या तो हमें संविदा कर्मी के रूप में नियुक्ति दे-दे या फिर दैनिक वेतन भोगी के रूप में हम रख ले, जिसको लेकर हम धरने पर बैठी थी। पढ़िए पूरी खबर ......;

Update: 2023-08-07 14:44 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति संघ की प्रदर्शनकारी महिलाओं ने अपना आंदोलन समाप्त करने का निर्णय लिया है। अपनी मांग को लेकर ये महिलायें पिछले 307 दिनों से धरने पर बैठी थी। बातचीत में उन्होंने कहा कि, कल हम सीएम से मुलाकात के बाद अपना धरना समाप्त कर देंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी महिलाएं आज राजीव भवन पहुंची, और मीडिया से बातचीत में अनुकंपा नियुक्ति संघ की अध्यक्ष माधुरी मृग ने बताया कि, हमें सरकार की ओर से सकारात्मक संकेत मिले हैं। जिसके बाद हमने अपना धरना समाप्त करने का निर्णय लिया है। कल हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात करेंगी और उसके बाद हम अपना आंदोलन समाप्त कर देंगी। उन्होने आगे कहा कि, हमारी सरकार से सिर्फ दो ही मांगे थी सरकार या तो हमें संविदा कर्मी के रूप में नियुक्ति दे-दे या फिर दैनिक वेतन भोगी के रूप में हम रख ले, जिसको लेकर हम धरने पर बैठी थी। लेकिन अब हमें उम्मीद है की सरकार हमारी दो में से एक मांग मान लेगी। जिसके बाद अब हम अपना धरना खत्म कर रही हैं।

पूर्व में अपना मुंडन करवा चुकी हैं महिलाएं

उल्लेखनीय है कि, ये वही महिलाएं हैं जिनके पति या पिता की जान काम के बीच में चली गई थी। जिसको लेकर इनकी मांग थी की हमें हमारे परिवार के भरण-पोषण के लिए किसी परिवार में किसी एक व्यक्ति को नौकरी दी जाये। जिसको लेकर ये पौने एक साल (307 दिन) से धरने पर बैठी थी। ये वही अनुकम्पा नियुक्ति संघ की महिलाएं हैं, जिन्होंने मांग पूरी न होने पर कुछ महीनो पूर्व अपना मुंडन तक करवा दिया था। जिसके बाद भी बात बनती हुई नहीं दिखाई दे रही थी। लेकिन आज इन्होने अपना प्रदर्शन समाप्त करने का निर्णय लिया है, कल वे सीएम बघेल से मुलाकात कर अपने घर लौट जाएंगी।

Tags:    

Similar News