माइंस में हड़ताल : एरियर्स और भत्तों की मांग पर नहीं बनी बात तो कर दी हड़ताल BSP को पड़ सकती है भारी

2 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के हड़ताल पर होने की वजह से माइंस का काम पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। इसका सीधा असर भिलाई इस्पात संयंत्र को होगा, कर्मचारियों का कहना है कि, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल करेंगे।... पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-08-12 10:35 GMT

दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ के बालोद जिलें में स्थित दल्लीराजहरा माइंस के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। ठेका कर्मचारियों में लगभग 2 हजार से अधिक कर्मचारियों के हड़ताल पर होने की वजह से माइंस का काम पूरी तरह प्रभावित हो चुका है। जिस वजह से भिलाई इस्पात संयंत्र को बड़ा नुकसान हो सकता है।

हड़ताल का सीधा असर भिलाई इस्पात संयंत्र पर

Delete Edit

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से ठेका कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर माइंस प्रबंधन और भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। जहां इनकी बैठक में इन्होंने अपनी तीन मांगे एरियर्स के साथ माइंस भत्ता, रात्रि पाली भत्ता और चिकित्सा सुविधा की मांग कर रहे थे। मगर माइंस प्रबंधन और इस्पात संयंत्र के अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिस वजह से ठेका कर्मचारी नाराज हो गए हैं। अब उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है जिस वजह से माइंस का काम प्रभावित हो चुका है। इसका सीधा असर भिलाई इस्पात संयंत्र को होगा कर्मचारियों का कहना है कि, जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हड़ताल करेंगे। कर्मचारियों की हड़ताल को सीटू इंटक छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने समर्थन कर दिया है। जिस वजह से यह आंदोलन और उग्र हो चुका है।

Tags:    

Similar News