छात्र की मौत का मामला गरमाया : पिता ने हॉस्टल प्रबंधक पर लगाए गंभीर आरोप, डाक्टरों ने कहा- मृत हालत में हॉस्पिटल लाया गया था बच्चा
हॉस्टल में रहने वाले एक नाबालिग लड़के की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। परिवार वालों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। आखिर माजरा क्या है...पढ़िए पूरी खबर;
नौशाद अहमद/सूरजपुर- बिश्रामपुर के हॉस्टल में रहने वाले एक नाबालिग लड़के की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। बिश्रामपुर में स्थित बीएल हॉस्टल में डांडकरवां का रहने वाला विवेक पटेल पांचवी कक्षा में पढ़ता था। हॉस्टल प्रबंधन सांप काटने के शक में मृतक बच्चे को बिश्रामपुर अस्पताल लेकर पहुंचा था। जहां डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन बाद में डॉक्टरों ने छात्र को मृतक घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मृतक विवेक के परिजन रोते-बिलखते जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां आकर परिवार वालों ने हॉस्टल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक, इस केस में मृतक विवेक के शरीर में सांप काटने का निशान तक नहीं मिला। हालांकि पुलिस को इस मामले की सूचना मिल गई है। लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, बेटे की मौत पर पिता ने कहा कि, मुझे हॉस्टल से कॉल आया और बताया गया कि, मेरे पुत्र की तबीयत खराब है। जब तक मैं जिला अस्पताल पहुंचा, तब तक तो हॉस्टल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से मेरे बच्चे की मौत हो गई। वहीं डॉक्टर्स का साफ तौर पर कहना है कि, जब बच्चे को यहां लाया गया। तब उसे मृत हालत में लाया गया था।