Students Demand : NSUI ने सीएम और कुलपति को सौंपा ज्ञापन, लिखा- दो विषय में फेल विद्यार्थियों को भी मिले पूरक परीक्षा देने का मौका...
एक विषय में पूरक की परीक्षा के नियम को बदलकर दो विषय में करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल और कुलपति को NSUI ने ज्ञापन सौंप दिया है।...पढे़ पूरी खबर;
रायपुर- राजधानी रायपुर के पं. रविशंकर विश्वविद्यालय (Pt. Ravi Shankar University) में एक विषय में पूरक की परीक्षा के नियम को बदलकर दो विषय में करने के लिए मुख्यमंत्री बघेल (Bhupesh Baghel) और कुलपति को NSUI ने ज्ञापन सौंप दिया है। दरअसल, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्र दो विषय में फेल हुए हैं।
छात्रों को वार्षिक परीक्षा में किया गया फेल...
पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में हजारों छात्रों को दो विषय में फेल होने के कारण वार्षिक परीक्षा में भी फेल कर दिया गया है। इसको लेकर आज NSUI के राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा के अगवाई में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंडित रविशंकर के कुलपति को ज्ञापन देकर आग्रह किया गया कि, जो नियम एक विषय में फेल होने पर पूरक की परीक्षा दे सकते थे। उस नियम को दो विषय में किया जाए, इसको लेकर आज एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंप दिया है।
राष्ट्रीय संयोजक ने क्या कहा...
राष्ट्रीय संयोजक हनी बग्गा ने कहा कि, 2 साल के कोरोना काल की वजह से बच्चों का पढ़ाई का स्तर गिरा है और हजारों की संख्या में दो विषय में छात्र और छात्राएं फेल हुए हैं। क्योंकि पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का नियम एक विषय में पूरक परीक्षा लेने का है। जिससे इस वर्ष के लिए बदलकर दो विषयों में पूरक परीक्षा ली जाने की मांग को लेकर आज हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति से आग्रह करते हुए यह मांग जल्द से जल्द पूरी की जाए।