विद्यार्थियों ने किया चक्काजाम: स्कूल में तालाबंदी, महात्मा गांधी की तस्वीर और तिरंगा झंडा लेकर सड़क पर उतरे बच्चे

हाईस्कूल के बच्चों ने किया चक्काजाम। स्कूल में तालाबंदी कर सड़क पर आए बच्चे। पढाई छोड़कर प्रदर्शन कर रहे हैं छात्र-छात्राएं। पढ़िए क्या है पूरा मामला...;

Update: 2022-12-12 08:22 GMT

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हाईस्कूल के बच्चों ने शिक्षकों की कमीं को पूरा करने की मांग को लेकर किया चक्काजाम। अर्धवार्षिक परीक्षा का कर रहे बहिष्कार। स्कूल में तालाबंदी कर प्रदर्शन कर रहे छात्र। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम अरजपूरी का है मामला।

दरअसल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरजपूरी में शिक्षकों की कमीं को पूरा करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने मुख्य मार्ग में चक्काजाम किया। विद्यार्थीगण हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीर और तिरंगा झंडा लेकर सड़क पर उतर आए हैं। 'टीचर चाहिए' का नारा लगाकर अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं। स्कूल में तालाबंदी कर दिया गया है। आपको बता दें कि, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरजपूरी में नवमीं से लेकर बारहवीं तक कुल 277 छात्र-छात्रा अध्यनरत हैं। स्कूल में गणित, रसायन शास्त्र, संस्कृत विषय के शिक्षक नहीं हैं। वर्तमान समय में 277 बच्चों के लिए सिर्फ 5 शिक्षक ही पदस्थ हैं। इसलिए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। देखिए वीडियो ....

विद्यार्थियों की मांगों को जायज बताकर साथ खड़ा है स्कूल प्रबंधन

विद्यार्थियों की मांगों को जायज बताते हुए स्कूल प्रबंधन उनके साथ खड़ा है। एक सदस्य ने बताया कि विगत एक-दो महीने से स्कूल में शिक्षकों की कमीं है। इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन के सदस्य, ग्राम पंचायत और समिति के सदस्यों के साथ बीओ ऑफिस बालोद भी गए थे। वहां से उन्हें एक-दो सप्ताह के भीतर शिक्षकों को भेजने का आश्वासन दिया गया था। सप्ताह भर बाद चार शिक्षकों की मांग में केवल दो शिक्षकों को भेजा गया और वे भी स्कूल प्रबंधन से वेतन लेकर अन्य स्कूल में पढ़ा रहे हैं। इसलिए विद्यार्थियों की मांग जायज है। उन्होंने आगे कहा मेरी डिमांड है कि बच्चों की डिमांड पूरा किया जाए। 

ग्राम आयोग और ग्राम निवासी भी कर रहे प्रदर्शन का समर्थन

ग्राम आयोग के सदस्य दिलीप कुमार बघेल ने कहा कि उन्होंने आवेदन भी लगाया, साथ ही कलेक्टर के पास भी गए थे। लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी हासिल नहीं हुआ। इसलिए मैं भी विद्यार्थियों के साथ हूं। मैं चाहता हूं कि प्रशासन इनकी मांग को पूरा करे। शिक्षकों की व्यवस्था करे और बच्चों का शिक्षा का अधिकार फलित हो। अरजपूरी निवासी पंकज कुमार जैन, ने कहा कि विगत महीनों से स्कूल में शिक्षकों की कमीं है। 277 बच्चों के लिए केवल 5 शिक्षक ही पदस्थ हैं। कुछ भी पढाई नहीं हुई है और परीक्षा की घोषणा की गई है। ऐसे में बच्चों का प्रदर्शन करना और अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार करना जायज है। हम बच्चों के साथ हैं। 


Tags:    

Similar News