12वीं के बाद रुकी छात्रों की पढाई : कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंच ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, कहा- दस्तावेजों में गड़बड़ी के चलते बच्चों की उच्च शिक्षा में परेशानी

ग्रामीणों की कई समस्याएं हैं, जो काफी समय से उन्हें परेशान कर रही हैं। गांव के काफी लोगों की जमीन कॉल बांसरी के लिए चली गई है। दूसरी ओर उनकी जमीन से जुड़े दस्तावेज या तो गायब हो गए हैं या फिर वह पढ़ने के लायक नहीं बचे हैं। इसके कारण उनके बच्चों की पढ़ाई 12वीं के बाद ठहर गई है। पढ़िए पूरी खबर..;

Update: 2022-12-06 09:07 GMT

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्व संबंधी दस्तावेजों में गड़बड़ी और कई कारणों के चलते जिले के रतीजा गांव में छात्र 12वीं के बाद आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। इनके सामने कई प्रकार की मुश्किलें पेश आ रही हैं। प्रशासन की जानकारी में इन बातों को लाने के लिए गांव के लोग कलेक्टोरेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।

जिले के कटघोरा सब डिविजन के अंतर्गत आने वाले रतीजा गांव के काफी लोग सोमवार को आयोजित जन दर्शन में उपस्थित हुए। इनकी अपनी कई समस्याएं थी, जो काफी समय से उन्हें परेशान कर रही हैं। गांव के काफी लोगों की जमीन कॉल बांसरी के लिए चली गई है। दूसरी ओर उनकी जमीन से जुड़े दस्तावेज या तो गायब हो गए हैं या फिर वह पढ़ने के लायक नहीं बचे हैं। इसके कारण उनके बच्चों की पढ़ाई 12वीं के बाद ठहर गई है।

शिक्षा का रास्ता हो सकेगा साफ

ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग चाहते हैं कि, उनके सामने जो परेशानियां बनी हुई है, उसका निराकरण करने के लिए प्रशासन के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई की जाए। ऐसा होने पर उनके बच्चों की उच्च शिक्षा का रास्ता साफ हो सकेगा। देखें वीडियो..

   

   



Tags:    

Similar News