अचानक धू-धू कर जल उठी स्कूल बस : सवार थे बच्चे, सभी ने कूदकर बचाई जान, स्कूल बैग के साथ कापी-किताबें जलकर खाक
गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर बस छुरी कटघोरा छोड़ने जा रही थी। उसी दौरान छुरी मुख्य मार्ग में वाहन में आग लग गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को नीचे उतार कर जान बचाई गई। पढ़िए पूरी खबर। ...;
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जैन पब्लिक स्कूल के स्कूली बस में भीषण आग लग गई। बस देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। आग लगने के बाद इलाके ने हड़कंप मच गया। और वह राहगीरों की लम्बी भीड़ लग गई। इस हादसे के वक्त बस में बच्चे सवार थे। वहीं हादसे में स्कूल बैग के साथ कापी - किताबें जलकर खाक हो गया। आनन-फानन में सभी बच्चों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया। जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। देखें वीडियो-
उल्लेखीनय है कि ,गोढ़ी स्थित जैन पब्लिक स्कूल से बच्चों को लेकर बस छुरी कटघोरा छोड़ने जा रही थी। उसी दौरान छुरी मुख्य मार्ग में वाहन में आग लग गई। आनन-फानन में सभी बच्चों को नीचे उतार कर जान बचाई गई।, इस हादसे में छात्रों का बैग जलकर खाक हो गया वहीं तत्काल घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम की पहुंची। देखें वीडियो-