Suicide Case : नवविवाहिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपनी मर्जी से दे रही हूं जान...

बताया जा रहा है कि, दीपका निवासी अंजली का डेढ़ साल पहले मुड़ापार निवासी मनोज रात्रे से प्रेम विवाह हुआ था । इसके बाद से दोनों साथ में रहते थे और दोनों का एक बच्चा भी है। बुधवार को अंजली ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-11-01 11:20 GMT

उमेश यादव - कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले (Korba district)में एक नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। महिला के पास से एक सुसाइट नोट (suicide note)मिला है जिसमें लिखा है कि,मैं अपने मर्जी से सुसाइड कर रही हुं । इसके बाद इसकी सूचना पुलिस (police )को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई । मामला हरदीबाजार थाना क्षेत्र (Hardibazar police station area)का है ।

Delete Edit

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम 23 वर्षीय अंजली रात्रे है। वह ग्राम मुड़ापार की निवासी थी। बताया जा रहा है कि, दीपका निवासी अंजली का डेढ़ साल पहले मुड़ापार निवासी मनोज रात्रे से प्रेम विवाह हुआ था । इसके बाद से दोनों साथ में रहते थे और दोनों का एक बच्चा भी है। बुधवार को अंजली ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्माहत्या कर ली। महिला के पास से एक सुसाइट नोट मिला है जिसमें लिखा है कि,मैं अपने मर्जी से सुसाइड कर रही हुं। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतार कर पीएम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। suicide case : नवविवाहिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- मैं अपनी मर्जी से दे रही हूं जान...

Tags:    

Similar News