सुकमा : मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को लगी गोली, महिला नक्सली का शव बरामद
जगरगुंडा क्षेत्र में दुलेड के जंगलों में नक्सलियों ने की फायरिंग। पढ़िए पूरी खबर-;
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दुलेड इलाके में हुई सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुकमा एसपी ने 7-8 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है। घटनास्थल से एक महिला नक्सली के शव समेत एक 303 रायफल बरामद किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जगरगुंडा और चिंतलनार से नक्सलियों की सूचना पर बुधवार रात डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्चिंग पर निकले थे। अगले दिन गुरुवार सुबह लौटने के बाद जगरगुंडा क्षेत्र में दुलेड के जंगलों में नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले।
इसके बाद जवान मौके पर सर्चिंग कर रहे हैं। एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है। अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मुठभेड़ में 4 से 5 नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना है। जवानों ने एक 303 राइफल भी बरामद की है। मुठभेड़ की सूचना पर अफसर भी मौके पर रवाना हो गए थे। वहीं बैकअप फोर्स भी भेजी गई है।