CG Politics : धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट से आया फैसला...सीएम साय ने ट्वीट कर मोदी-शाह को दी बधाई...
सीएम विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर लिखा कि, आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारत की जीत है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर सुप्रीम कोर्ट की भी मुहर लग गई है और सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वीकार किया है कि, राष्ट्रपति का फैसला संवैधानिक तौर पर वैध था। सीजेआई के नेतृत्व वाली संविधान पीठ ने कहा कि, 5 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से 370 हटाए जाने का फैसला बरकरार रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, राष्ट्रपति के पास जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से 370 हटाने का अधिकार है और ये अधिकार विधानसभा भंग होने के बाद कायम रहेगा। इसको लेकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेताओं ने ट्वीट कर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का आभार जताया है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ट्वीट कर आभार व्यक्त किया किया है।
छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने ट्वीट कर लिखा कि, आज का सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखा जाना भारत की जीत है। यह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। यह सिर्फ कानूनी फैसला मात्र नहीं है बल्कि यह एकजुट भारत के निर्माण के हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है। इस विजय के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी को बधाई।
पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रियो को भेजा गया न्यौता
साइंस कालेज मैदान में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं। शपथ ग्रहण को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (Kushabhau Thackeray complex) में बैठक शुरू हो गई है। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सीएम विष्णुदेव साय भी बैठक में शामिल हैं। उनके साथ संगठन महामंत्री पवन साय और बीजेपी के विधायक भी मौजूद हैं। नवनिर्वाचित सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के बाकायदा पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्रियों को न्यौता भेजा गया है। बैठक में कैबिनेट के स्वरूप पर भी चर्चा की गई है।