सूरजपुर : कलेक्टर के बाद इंस्पेक्टर पर गिरी गाज, SP ने किया लाइन हाजिर
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने कोतवाली निरीक्षक बसन्त खलखो को लाइन हाजिर कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर-;
सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कोतवाली निरीक्षक बसन्त खलखो पर गाज गिरी है। सूरजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं कोतवाली की कमान धर्मानंद शुक्ला को सौंपी गई है। निरीक्षक बसन्त खलखो का युवक पर लाठी बरसाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना के प्रति लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी। इस मामले में बढ़ते विरोध के बाद कोतवाली निरीक्षक बसन्त खलखो पर एसपी ने कार्यवाही की है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया में कलेक्टर रणबीर शर्मा का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वे एक युवक को थप्पड़ मारते और लाठियों से पिटवाते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो के वायरल होने पर CM भूपेश बघेल के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने 2012 बैच के अफसर रणबीर शर्मा का स्थानांतरण आदेश जारी कर दिया। उन्हें सूरजपुर कलेक्टर पद से हटाकर मंत्रालय में बुला लिया गया है। उन्हें यहां बिना विभाग के संयुक्त सचिव बनाया गया है।