सूरजपुर : जंगल में लगी आग बुझाने निकला वनकर्मी 9 दिनों से गायब, परेशान परिजनों ने मांगी उच्चस्तरीय जांच

बस्तर में जहां नक्सलियों द्वारा जवान के अपहरण और रिहाई के बाद तीन महिला स्वास्थ्यकर्मियों के भी अपहरण की खबर है, तो इधर सरगुजा संभाग में एक वनकर्मी के गायब होने की खबर आई है। परिजनों ने आज एसपी को ज्ञापन देकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-04-09 10:12 GMT

सूरजपुर। सूरजपुर के पहाड़गाँव के जंगल में लगी आग को बुझाने की बात कहकर घर से निकला फायर वाचर कृष्णा प्रधान लापता हो गया है। परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराकर उसे खोजने की गुहार लगाई है। 1 अप्रैल से लापता इस वनकर्मी का आज तक कोई खोज खबर न मिलने पर आज परिजनो ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

पुलिस के मुताबिक वन विभाग में फायर वाचर का काम करने वाला कृष्णा प्रधान 1 अप्रैल को पहाड़गाँव के पहाड़ी क्षेत्र वाले जंगलों में लगी आग बुझाने की बात कहकर निकला था, जो अब तक वापस नही लौटा है। परिवार वालों ने उसकी रिपोर्ट जयनगर थाने में लिखाई है। पुलिस जाँच में जुटी है। पुलिस ने मोबाइल ट्रैस किया तो उसका लोकेशन पहाड़गांव नही बता रहा है, उसका उसका मोबाइल बन्द बता रहा है।

Tags:    

Similar News