मीडिया से बोला सूर्यकांत तिवारी : मुझे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है...

निलंबित आईएएस बिश्नोई और अन्य 2 को ईडी की एक टीम पहले कोर्ट लेकर पहुंची थी, उसके बाद सूर्यकांत तिवारी को ईडी की सुरक्षा में लाया गया। कोर्ट पहुंचते ही मिडिया से सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि, उसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है... उसे फंसाया जा रहा है। लेकिन, जल्द ही सच्चाई भी सब के सामने आएगी। पढ़िए उसने और क्या कहा...;

Update: 2022-11-10 11:21 GMT

रायपुर। कोयले के कारोबार में कथित गड़बड़ियों को लेकर ED की गिरफ्त में 12 दिनों तक रहने के बाद सूर्यकांत तिवारी को आज कोर्ट में पेश किया गया। ED ने रिमांड ख़त्म होने के बाद उसे ईडी की स्पेशल कोर्ट में दोपहर को पेश किया। आज 10 नवंबर को ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, लक्ष्मीकांत तिवारी (सूर्यकांत का चाचा) और सुनील अग्रवाल की जेल अभिरक्षा पूरी होने पर ईडी ने कोर्ट में पेश किया है।

निलंबित आईएएस बिश्नोई और अन्य 2 को ईडी की एक टीम पहले कोर्ट लेकर पहुंची थी, उसके बाद सूर्यकांत तिवारी को ईडी की सुरक्षा में लाया गया। कोर्ट पहुंचते ही मिडिया से सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि, उसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है... उसे फंसाया जा रहा है। लेकिन, जल्द ही सच्चाई भी सब के सामने आएगी।

कहा-न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

सूर्यकांत ने यह भी कहा कि उसे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। कोर्ट जाते समय परिसर में सूर्यकांत तिवारी के हाव भाव से साफ ज़ाहिर हो रहा था कि, ईडी से अब उसे कोई जानलेवा खतरा नहीं। बता दें कि पूर्व में आत्मसमर्पण के बाद तिवारी ने कहा था, वक्त आने पर वह सब कुछ बताएगा और उसकी जान को किससे खतरा है, उसका नाम भी सार्वजनिक करेगा। 

Delete Edit


Tags: